January 13, 2025

बजट सत्र में निकलेगी मानसून अाैर शीत सत्र की पूरी कसर, हंगामा तय

Spread the love

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु हाेगा सेशन, हाेगी चार िदन चर्चा
वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर चर्चा भी चार िदन
दाे िदन का रहेगा प्राइवेट मेंबर-डे
अारपी नेगी। िशमला
काेराेना संकट के कारण िपछले साल िवधानसभा का मानसून अाैर शीत सत्र नहीं हुए, लेकिन पूरी कसर इस बार के बजट सत्र में िनकलने की संभावना हैं। कारण यह है िक िवपक्ष िजन मुद्दाें काे सदन के अंदर उठाना चाहता था, वह करीब एक साल तक नहीं उठा सका। यही वजह है िक इस का बजट सत्र काफी हंगामेदार हाे सकता है। सरकार काे घेरने के िलए िवपक्ष के पास कई ठाेस मुद्दे हैं, लेकिन सत्तापक्ष भी उसका जवाब देने के िलए अभी से ही तैयारी करेगा। काेराेना संकट के दाैरान सेनेटाइजर घाेटाला, पीपीई किट घाेटाला, हेल्थ डायरेक्टर की िगरफ्तारी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी में फर्जी िडग्री मामला, नशे के साैदागराें समेत कई एेसे एजेंडे हैं िजस पर िवपक्ष सदन में हंगामा कर सकता है। हर वर्ष की तरह इस बार भी राज्यपाल के अभिभाषण बजट सत्र शुरु हाेगा। िवधानसभा सचिवालय की अाेर से जारी केलेंडर पर गाैर करें ताे राज्यपाल के अभिभाषण पर चार िदन चर्चा हाेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस बार अपने कार्यकाल का चाैथा बजट पेश करेंगे ताे उस पर भी चार िदन चर्चाएं चलेंगी। एेसे में जाहिर है िक िवपक्ष यानी कांग्रेस राज्यपाल के अभिभाषण के बाद से ही सरकार काे घेरेगी। हांलाकि संभावनाएं जताई जा रही थी कि इस बार का बजट सत्र काफी लंबा हाे सकता है, लेकिन एेसा नहीं हुअा अाैर 17 बैठकें तय हुई हैं। िपछले साल बजट सत्र भी काेराेना के चलते बीच में ही स्थगित करना पड़ा। उसके बाद मानसून अाैर शीत सत्र भी नहीं हाे सका। अब िपछले दाे सत्राें के िलए एकत्रित िकए एजेंडे काे िवपक्ष बजट सत्र के िलए हथियार बनाना शुरु कर िदया है।
एेसा रहेगा बजट सत्र का केलेंडर
-26 फरवरी काे राज्यपाल के अभिभाषण से शुरु हाेगा सत्र।
-1 से 4 मार्च तक राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा हाेगी।
-6 मार्च काे सीएम जयराम ठाकुर िवत्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे।
-8 से 12 मार्च तक बजट पर चर्चा हाेगी।
-15 से 18 मार्च तक बजट अनुमान की मांगाें पर चर्चा एवं मतदान।
-5 अाैर 19 मार्च काे प्राइवेट मेंबर डे।

25 काे बनेगी सत्तापक्ष-विपक्ष की रणनीति
25 फरवरी काे सत्तापक्ष अाैर विपक्ष बजट सत्र के िलए रणनीति तैयार करेगा। सदन के नेता एवं सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में भाजपा िवधायक दल िवपक्ष के हर सवालाें का जवाब देने के िलए रुपरेखा तैयार करेगा। उसी िदन कांग्रेस िवधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री की अध्यक्षता में हाेगी। िजसमें जनहित के मुद्दाें पर सरकार काे घेरने के िलए राेडमैप तैयार हाेगा।