March 28, 2025

पुराने एमएलए ने अनुभव साँझा किए, नए विधायकों ने अच्छे सुझाव दिए :सीएम

Spread the love

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायक प्राथमिकताओं की बैठक में सभी एमएलए ने बेहतर सुझाव दिए। पूर्व के एमएलए ने अनुभव साँझा किए और नए विधायकों ने भी बेहतर सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास करने के लिए हमारी सरकार पहले दिन से ही काम कर रही है। चाहे विपक्ष के थे चाहे सत्ता पक्ष के, सभी ने अच्छे सुझाव दिए। ख़ासकर विधानसभा के पूर्व स्पीकर विपिन सिंह परमार और पूर्व मंत्री विक्रम सिंह ने भी बहुत अच्छे सुझाव दिए। विधायकों की प्राथमिकताओं को बजट में शामिल किए जाएंगे।
सीमेंट प्लांट विवाद मामले पर सुक्खू ने कहा कि ट्रक ऑपरेटर की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।