January 11, 2025

यूनिवर्सल कार्टन लागू करने की तैयारी में सरकार

Spread the love

-बागवानी मंत्री जल्द ही बागवानों के साथ मीटिंग कर तैयार करेंगे प्रस्ताव

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

प्रदेश के बागवानों की आर्थिक हालात में बेहतर सुधार करने एवं उन्हें सेब के उचित दाम मिले, इसके लिए राज्य सरकार यूनिवर्सल कार्टन पॉलिसी लागू करने की तैयारी में हैं। हालांकि तत्कालीन वीरभद्र सरकार के वक्त भी इस पॉलिसी पर काम किया गया था, लेकिन जमीन पर नहीं उतर पाई। प्रदेश की वर्तमान सरकार इस आरे काम करने जा रही है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पूर्व की जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के बागवानों के साथ अन्याय हुआ और बागवानी विरोधी नीतियां लागू की गई। उन्हेांने कहा कि उनका विभाग जल्द ही बागवानों के साथ मीटिंग करेगा और यूनिवर्सल कार्टल पाॅलिसी का खाका भी तैयार करेंगे। जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के सेब बागवानों को उचित दाम मिले, इसके लिए सुक्खू सरकार पहले दिन से ही काम कर रही है। जगत सिंह नेगी कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को जो गारंटियां दी थी उसे हमारी सरकार पूरी करेगी।