December 26, 2024

प्राइवेट स्कूलाें की फीस कंट्राेल के लिए  सरकार ने तैयार किया नया कानून

Spread the love

-कल हाेने वाली कैबिनेट मीटिंग में िवधेयक काे िमल सकती है मंजूरी
-काेविड-19 के बढ़ते केस काे देख सख्ती करने की भी तैयारी

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
हिमाचल के प्राइवेट स्कूलाें की फीस पर कंट्राेल करने के िलए जयराम सरकार ने कानून तैयार कर िदया है। कल हाेने वाली कैबिनेट में इस िवधेयक काे मंजूरी िमल सकती है।  कैबिनेट बैठक में इस नए विधेयक को मंजूरी देकर विधानसभा के बजट सत्र में इसे पारित करने के लिए रखा जाएगा। नए कानून के तहत जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बनाई जाने वाली कमेटी में निजी स्कूलों की फीस निर्धारित की जाएगी। कमेटी में निजी स्कूल प्रबंधन के अलावा पीटीए को शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है िक कानून के िवपरीत फीस वसूली पर कम से कम पांच लाख रुपए का जुर्माना भी हाे सकता है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हाेने वाली कैबिनेट मीटिंग में भू राजस्व अधिनियम में संशाेधन समेत कुछ अन्य िवधेयकाें पर भी मुहर लग सकती है। प्रदेश में हर िदन बढ़ रहे काेराेना केस काे देखते हुए राज्य सरकार िनयम सख्त करने की भी तैयारी में हैं। मंत्रीमंडल की बैठक बजट सत्र के बाद िवधानसभा सचिवालय में हाेगी।