December 26, 2024

बजट सत्र:  4 दिन  की ब्रेक के बाद कल से पूरा सप्ताह चलेगी सदन की कार्यवाही

Spread the love

-एक बार आक्रमक मुद्रा में आ सकता है विपक्ष
-सीएम देंगे बजट पर चर्चा का जवाब, कांग्रेस कर सकती है वाॅकआउट

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
विधानसभा बजट सत्र में चार िदन की ब्रेक के बाद साेमवार यानी कल से पूरा सप्ताह भर सदन की कार्यवाही चलेगी अाैर 20 मार्च काे सत्र का समापन्न हाेगा। दाेपहर दाे बजे से शुरु हाेने वाले सत्र के दाैरान एक घंटे तक चलेगा प्रश्नकाल, िजसमें जनहित से जुड़े कई सवालाें के जवाब िमलेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 12 मार्च के िलए पहले से ही प्रस्तावित सवालाें काे 15 मार्च में ही समायाेजित िकया गया है। िपछले चार िदनाें से चल रही बजट पर चर्चा का साेमवार काे अंतिम िदन हाेगा अाैर सीएम जयराम ठाकुर सदन में जवाब भी देंगे। इसी बीच िवपक्ष सरकार काे घेर सकता है अाैर जवाब से असंतुष्ट हाेने की िस्थति में वाॅकअाउट भी हाे सकता है। अब तक की परंपरा रही है िक जब-जब भी सीएम ने चर्चा का जवाब िदया ताे िवपक्ष ने िवराेध िकया। बताया गया िक कांग्रेस िवधायक दल सदन की कार्यवाही में शामिल हाेने से पहले िवपक्ष लाॅज में रणनीति तैयार करेगा।