December 27, 2024

कर्ज की बैसाखियाें पर चल रही सरकार: मुकेश

Spread the love

शिमला । प्रदेश सरकार ने अाज िवधानसभा में िहमाचल प्रदेश राजकाेषीय उत्तरदायित्व बजट प्रबंधन अधिनियम संशाेधन िवधेयक-2021 पेश िकया ताे िवपक्ष ने िसरे से नकार िदया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री ने प्वाइंट अाॅफ अाॅर्डर के माध्यम से कहा िक यह सरकार पूरी तरह से कर्ज की बैसाखियाें पर चल रही है। उन्हाेंने कहा िक जाे िवधेयक सदन में पेश िकया जा रहा है यह सरेअाम कर्ज लेने की िलमिट पर अाधारित है। मुकेश ने कहा िक पहले कर्ज लेने की िलमिट 3 प्रतिशत थी ताे अब उसे बढ़ा कर सरकार 5 प्रतशत करने जा रही है। उन्हाेंने सरकार काे सुझाव देते हुए अन्य खर्चे कम करने की सलाह दी। इस बीच माकपा िवधायक राकेश िसंघा ने भी िवराेध जताया।