December 27, 2024

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग भंग

Spread the love

-प्रदेश सरकार का बड़ा फ़ैसला

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

प्रदेश की सुक्खू सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हमीरपुर को भंग कर दिया है। जब तक चयन आयोग की नई व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (HPPSC) भर्तियों का प्रोसेस शुरू करेगा। यह बात मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा कि विभागीय और विजिलेंस जांच में कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट में पता चला है कि तीन साल से पेपर लीक के मामले हो रहे थे। पेपर बिक रहे थे और कुछ लोगों को पेपर बेचे जा रहे थे। ऐसे लोगों की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में पहली चार्जशीट आज फाइल की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि SSC में जिन भर्तियों का प्रोसेस शुरू था, उन्हें अब HPPCS पूरा करेगा। जिनके पेपर पहले SSC ले चुका है, उनका मूल्यांकन भी HPPSC करेगा। SSC में काम करने वाले कर्मचारी सरप्लस में डाल दिए गए हैं और उनके पूछा गया कि आप किस विभाग में जाना चाहते है।