December 26, 2024

हिमाचल में अभी लाॅकडाउन की जरुरत नहीं: जयराम

Spread the love

शिमला।  प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन या कर्फ्यू लगाने जैसी स्थिति नहीं है। सरकार लगातार कोविड-19 की मॉनिटरिंग कर रही है और जिन क्षेत्रों में मामले अधिक आए हैं वहां पर कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड-19 बढ़ते हुए मामलों को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा होगी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जो निर्देश मिलेंगे उन्हें प्रदेश में लागू किया जाएगा। जिस तरह से प्रदेश में मामले बढ़े हैं इसको लेकर लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी की आवश्यकता है सरकार जरूरत पड़ने पर बंदिशें लगाने में भी परहेज नहीं करेगी।