April 19, 2025

बजट सत्र: पाेस्टमार्टम िरपाेर्ट बताएगी वैक्सीनेशन से माैत हुई या नहीं

Spread the love

-हमीरपुर में एक अांगनवाडी हेल्पर की माैत के सवाल पर बाेले स्वास्थ्य मंत्री डा. सैजल

शिमला। प्रदेश में चल रहे वेक्सीनेशन के बाद हमीरपुर िजला में एक महिला की माैत पर अभी सरकार काे पाेस्टमार्टम िरपाेर्ट का इंतजार है। माकपा िवधायक राकेश िसंघा द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने इसकी जानकारी सदन काे दी। मंत्री ने कहा िक हमीरपुर िजला की एक अांगनवाडी हेल्पर काे जब काेराेना का टीका लगाया गया ताे उसके तीन िदन बाद कमजाेरी अाई अाैर इलाज के िलए टांडा मेडिकल कालेज भी ले जाया गया। जहां पर 23 िदन बाद उसकी माैत हाे गई। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा िक उनकी माैत िकस कारण हुई, पाेस्टमार्टम िरपाेर्ट अाने के बाद ही पता चलेगा। उन्हाेंने सदन काे अवगत करवाया कि िहमाचल में काे-वेक्सीन अाैर काेविड िशल्ड वेक्सीन लगाए जा रहे हैं। डा. सैजल ने कहा िक देशभर में वेक्सीनेशन प्रक्रिया केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक चल रही है।