December 26, 2024

शिमला के रेस्टोरेंट में धमाका; एक की मौत, 10 घायल

Spread the love

-रेस्टोरेंट के ऊपर वाली पाँच दुकानों को भारी नुक़सान
– पुलिस कर रही ब्लास्ट के कारणों की जांच

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला

राजधानी शिमला के मिडिल बाजार में मंगलवार देर शाम एक रेस्टोरेंट में जोरधार धमाका हुआ। हालांकि इसे सिलेंडर फटने की आशंका बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस कारणों की जांच कर रही है। फ़ोरेंसिक टीम भी मौक़े पर है। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हुई और करीब 10 लोग घायल हो गए। मृतक का नाम अविनाश उर्फ राजू है। यह न्यू प्लाजा रेस्टोरेंट मिडिल बाजार का स्वामी है। घायलों को आईजीएमसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
घटना के बाद मिडिल बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह घटना रेस्टोरेंट की किचन में सिलेंडर फटने से पेश आई। धमाके से ऊपर वाली मंजिल में चल रही चार-पांच दुकानों को भी नुकसान हुआ। धमाका इतना जोरदार था, जिसकी आवाज एक किलोमीटर के दायरे में सुनाई दी और साथ लगती बिल्डिंग में भी सिलेंडर फटने के बाद कंपन हुई। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

बीजेपी ने मांगी जांच
भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा की आज शाम 7:20 पर मिडल बाजार, शिवालय मंदिर के समीप एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हुआ इस धमाके में मिडिल बाजार में काफी नुकसान हुआ।
मैं स्वयं मौके पर उपस्थित रहा। इस धमाके कि इतनी ज्यादा तीव्रता थी की स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए। लोअर बाजार और रिपन तक भी इसके बड़े झटके महसूस किए गए। मिडिल क्लास कि 5 से 7 दुकानें ध्वस्त हो गई और कई लोग जख्मी हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की उचित जांच होनी चाहिए और सरकार को इस प्रकरण के ऊपर एक कमेटी का गठन करना चाहिए और उसकी रिपोर्ट पर कठोर से कठोर एक्शन लेना चाहिए।

“जो दुकानें ध्वस्त हुई है उनको तुरंत राहत प्रदान करने का कार्य करना चाहिए और जो लोग इस हादसे की शिकार हुई है उनको भी उचित मुआवजा सरकार को जल्द से जल्द देना चाहिए। इस मौके पर पुलिस प्रशासन , अग्निशमन और हेल्थ डिपार्टमेंट में तेजी से कार्य किया”