December 24, 2024

एसजेवीएन का सतर्कता जागरुकता अभियान

Spread the love

 


आगामी 15 नवंबर तक चलेगा

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
सजेवीएन के सीएमडी नंदलाल शार्म ने वीरवार कोएसजेवीएन कारपोरेट कार्यालय, शिमला में सतर्कता जागरूकता अभियान के एक भाग के रूप में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन किया।   इस अवसर पर प्रेम प्रकाश (आईओएफएस), मुख्य सतर्कता अधिकारी, एसजेवीएन, जिनके पास सीवीओ, बीबीएमबी, टीएचडीसी और एनपीटीआई का भी प्रभार है, भी उपस्थित रहे। नंद लाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एसजेवीएन 16 अगस्त से 15 नवंबर  तक तीन माह का जागरूकता अभियान आयोजित कर रहा है, जिसका उद्देश्य सहभागी सतर्कता की संस्कृति को बढ़ावा देना और निवारक सतर्कता उपायों पर ध्यान केंद्रित करना है। इस पहल के एक भाग के रूप में, यह संगोष्ठी इसमें  भाग लेने वाले सीपीएसई के मध्य शिकायत निपटान हेतु सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने संबंधी ज्ञान साझा करने एवं  जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इस संगोष्ठी में वीके अधाना, सीवीओ, एनटीपीसी, आरईसी एवं ईईएसएल, संतोष कुमार, सीवीओ, एनएचपीसी तथा केपी सिंह, सीवीओ नीपको हिस्सा ले रहे हैं। एसजेवीएन, एनटीपीसी, एनएचपीसी, पीजीसीआईएल, नीपको, टीएचडीसी, आरईसी, ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड के डिप्टी सीवीओ और वरिष्ठ अधिकारी भी संगोष्ठी में हिस्सा ले रहे हैं।  हिस्सा लेने वाले सीपीएसई द्वारा ऑनलाइन शिकायत निपटान प्रणालियों और रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए ऐसी शिकायतों के निपटान के लिए आईटी प्लेटफार्मों में सुधार के लिए विस्तृत इनफॉरमेटिव प्रेजेन्टेशन्स दी  गईं।