December 24, 2024

एसजेवीएन में अब तक दिए 12 हजार युवाओें को रोजगार

Spread the love

-निगम का मिशन 2026 तक 12 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का टारगेट
-2040 तक 50 हजार मेगावाट के साझा विजन का लक्ष्य निर्धारित
-एसजेवीएन के शेयर में पिछले 6 माह में 225 प्रतिशत की बढ़ौतरी

द हिमाचल हेराल्ड, शिमला
एसजेवीएन ने अब तक 12 हजार युवाओं को रोजगार दिए हैं, शेयर में भी पिछले छह माह में 225 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मौजूदा समय में एसजेवीएन के एक शेयर की कीमत 73.15 पैसे है। जबकि 6 माह पहले यह वैल्यू 32.65 पैसे थे। शनिवार को शिमला में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निगम के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन के शेयर की वैल्यू बढ़ती जा रही है। जिसका लाभ कंपनी को ही नहीं बल्कि भारत सरकार, हिमाचल सरकार व शेयर होल्डर को भी हो रहा है। उन्होंने कंपनी की शेयर के बारे में जानकारी देते कहा शेयर होल्डर ने यदि 2 साल पहले कंपनी इनवैस्ट किया था तो उसय में एक शेयर की कीमत 27.95 थी। जिसकी वैल्यू अब 2.6 प्रतिशत अधिक वैल्यू हो गई है। वहीं 3 वर्ष पहले कंपनी के शेयर की वैल्यू 21.20 पैसे जो अब साढ़े तीन गुणा बढ गई है। उन्होंने कहा कि कपंनी के शेयर की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज कंपनी 2100 मैगावाट की है और जब 7 साल बाद कंपनी 25 हजार मेगावाट की होगी तो एसजेवीएन के साथ शेयर होल्डर का भी भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि स्टॉक मार्किंटंग में भारत सरकार एक दो हफते पहले अपना शेयर और इक्यूटी 55 डयबूट किया है। वहीं हिमाचल सरकार को 26.8 प्रतिशत शेयर है। उन्होंने कहा कि एसजेवीएन का नेटवर्थ 14 हजार करोड़ का है। वहीं कपंनी के एक शेयर के वैल्यू 73.15 पैसे है और हम पूरी कंपनी के शेयर के वैल्यू करें तो 28 हजार 750 करोड़ है। उन्होंने कहा कि 2004 के बाद कंपनी लगतार शेयर होल्डर को डिविडेंट भी दे रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान निदेशक कर्मिक गीता कपूर, निदेशक वित ए.के सिंह और निदेशक परियोजना सुशील कुमार मौजूद रहे। सतलुज जल विद्युत निगम ने आगामी 2026 तक 12 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। एसजेवीएन ने वर्ष 2026 तक मिशन 12000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट के साझा विजन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है और अपनी विकास यात्रा पर अग्रसर है। कंपनी का वर्तमान परियोजना पोर्टफोलियो 55904 मेगावाट है। हिमाचल के दो जल विद्युत स्टेशनों ने एकल दिवस में 50.498 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।

हर बार नया रिकार्ड बना रहा एसजेवीएन
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एजेवीएन नंद लाल शर्मा ने बताया कि इस साल 17 जुलाई को 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने एक ही दिन में 39.527 मिलियन यूनिट और 412 मेगावाट रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने 10.971 मिलियन यूनिट. विद्युत उत्पादन के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है। रामपुर जलविद्युत स्टेनशन ने भी 16 जुलाई के अपने पिछले विद्युत उत्पादन रिकार्ड 10.954 मिलियन यूनिट. को पार करते हुए 10.971 मिलियन यूनिट का नया रिकार्ड कायम किया है। नंदलाल शर्मा ने कहा कि हमारी उपलब्धियां कुशल प्रबंधन, इष्टतम प्रचालन एवं अनुरक्षणकार्य-प्रणाली के साथ-साथ परियोजना घटकों की उचित मरम्मत एवं अनुरक्षण का परिणाम है। जिसने अधिकतम दक्षता और उत्पादकता प्राप्त करने में योगदान दिया है। नंद लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन के विद्युत स्टेशनों ने विद्युत उत्पादन में सकारात्मक प्रगति जारी रखी है।
बाक्स:

पवन विद्युत स्टेशनों में भी रिकार्ड
वर्तमान वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एसजेवीएन के सभी प्रचालनरत सौर एवं पवन विद्युत स्टेशनों से कुल विद्युत उत्पादन 101.051 मिलियन यूनिट रहा है, जो गत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 73.04 अधिक है। इसके अतिरिक्तं, 50 मेगावाट सादला पवन विद्युत स्टेशन ने जून में 15.039 मिलियन यूनिट. का उच्चतम मासिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है। जिसने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 11.119 मिलियन यूनिट के अपने गत रिकार्ड को पार कर लिया है। नंद लाल शर्मा ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी तथा केंद्रीय विद्युत मंत्री, विद्युत मंत्रालय और जहां एसजेवीएन के विद्युत स्टेशन स्थित हैं उन राज्यों की सरकारों को निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।