December 23, 2024

बजट में सीएम सुक्खू ने हर वर्ग को दिया तोहफ़ा : प्रताप नेगी

Spread the love

शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रताप सिंह नेगी ने सुक्खू सरकार द्वारा जारी किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को तोहफ़ा दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं को रोजगार की बात किसान बागवान की समस्याओं का हाल आने वाले समय में किस प्रकार से किसानों की बागवानी की आय को दुगना किया जाए सरकारी नौकरी वालों के लिए तोहफा,युवाओं को रोजगार देने के लिए जो बजट प्रस्तुत किया गया है उसके लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू तारीफ के काबिल है ।बजट एक प्रगतिशील स्मार्ट ,आपदा एवं तंग हाली के बावजूद वित्तीय प्रावधानों में कोई कमी न करना इस बजट का स्वरूप दिखता है। साथ में लंबे समय से चली आ रही बागवानों की मांग को इस बजट में पूरा किया गया है आने वाले समय में यूनिवर्सल कार्टन के रूप में बागवानों को अपनी आमदनी बढ़ाने का जरिया मिल गया है। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के अथक प्रयासों से जिस प्रकार पिछले वर्ष सेब सीजन के दौरान सेब प्रति किलो के हिसाब से मंडी में बेचा गया उसी को जारी रखते हुए बागवानी मंत्री ने बागवानों की बड़े लंबे समय से कि जा रही मांग यूनिवर्सल कार्टन को इस सीजन से लागू करने की नोटिफिकेशन कर के बागवानी के इतिहास मे मिसाल कायम किया है ।इससे आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश की बागवानी में निश्चित तौर पर बदलाव आएगा और यह निर्णय हिमाचल प्रदेश की आर्थिक तौर पर मिल का पत्थर साबित होगा । इस के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की जितनी तारीफ की जाए कम है । हिमाचल प्रदेश के बागवानों की तरफ से हिमाचल प्रदेश सरकार का युनिवर्सल कार्टन लागू के निर्णय का स्वागत किया है।