December 24, 2024

बजट सत्र: सदन में गूंजा रामस्वरूप के निधन का मामला, सीबीआई जांच मांगी

Spread the love

सीएम जयराम बाेले, पाेस्टमार्टम िरपाेर्ट अाने दाे

िशमला।  िवधानसभा बजट सत्र के दाैरान अाज सदन में सांसद रामस्वरूप के िनधन का मामला भी गूंजा। प्रश्नकाल समाप्त हाेते ही नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहाेत्री ने इस मसले काे उठाया। उन्हाेंने कहा िक सांसद रामस्वरूप शर्मा एक नेक इनसान अाैर साफ छवी के नेता थे। उनके िनधन काे लेकर साेशल मीडिया में कई सवाल उठ रहे हैं। उन्हाेंने सरकार सांसद के िनधन की जांच सीबीअाई से करने काे कहा। मुकेश ने कहा िक िहमाचल प्रदेश ने एक सांसद खाेया है। जब फिल्म स्टार सुशांत राजपूत की जांच सीबीअाई कर सकती है ताे हमारे सांसद के िनधन की जांच क्याें नहीं? जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा िक अभी काेई जल्दबाजी नहीं करेंगे। िदल्ली पुलिस जांच कर रही है अाैर पाेस्टमार्ट िरपाेर्ट अाने के बाद पता चलेगा। सीएम ने कहा िक सांसद के परिवार से भी वह िमलकर अाए हैं अाैर बताया कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। एेसे में हमें पाेसटमार्ट िरपाेर्ट अाने तक थाेड़ा इंतजार करना हाेगा।