December 25, 2024

लाॅकडाउन के बीच 23 हजार हिमाचली लाैटे वापस

Spread the love

-विदेशाें से 3 हजार 445 लाेग अाए

शिमला।  िपछले साल काेविड-19 के दाैरान लाॅकडाउन के बीच बाहरी राज्याें में फंसे 23 हजार िहमाचलियाें काे राज्य सरकार द्वारा वापस लाया गया। जबकि 70 देशाें में फंसे 3 हजार 445 लाेगाें काे भी अपने क्षेत्राें में पहुंचाया गया। िवधायक िवशाल नैहरिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के िलखित जवाब में जल शक्ति मंत्री महेंद्र िसंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है िक पिछले साल 24 मार्च काे पूरे देश में लाॅकडाउन लगा था अाैर इसी दाैरान जयराम सरकार ने बाहरी राज्याें अाैर िवदेशाें में फंसे िहमाचलियाें काे अपने घराें तक पहुंचाने के िलए एेसा कदम उठाया था।