December 23, 2024

15वें वितायोग से 327 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
15वें वितायोग से पंचायती राज संस्थानों को 327 करोड़ रुपये की पहली किश्त प्राप्त हो चुकी है। इससे पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में पांच कार्यों का माॅडल तैयार कर एक वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे। यह बात आज पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंन्द्र कंवर ने अनुसंधान केन्द्र हिप्पा में राज्य के सभी जिला परिषद् अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा एक बीघा योजना के तहत ग्राम स्तर पर स्वयं सहायता समूहों तथा महिला मण्डलांे के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचवटी योजना के तहत गांवों में तालाब, बच्चों के खेलने के लिए झूले, युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने की योजना कार्यान्वित की जा रही है।
इस अवसर पर निदेशक हिप्पा राखिल काहलों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। संयुक्त निदेशक राजीव बंसल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक ज्योति राणा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर समस्त जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित थे।