July 3, 2025

कोरोना महामारी से सुरक्षा उपायों की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करें : भारद्वाज 

Spread the love
द हिमाचल हेराल्ड, शिमला 
शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज भराड़ी में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम का सम्बोधन सुना। इस अवसर पर सुरेश  भारद्वाज ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सुरक्षा उपायों की अनुपालना सुनिश्चित करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण पंजीकरण करने के लिए कोविन ऐप पर पंजीकरण किया जा सकता है साथ ही आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से भी खुद को कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकृत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए दवाई भी, कड़ाई भी नियम की अनुपालना बहुत आवश्यक है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई सजगता से लड़ रहा है। देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन तैयार की है, जिसकी आपूर्ति आज विश्व के अन्य देशों को भी की जा रही है। देश में पीपीई किट बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही हैं और इनका भी निर्यात किया जा रहा है।