December 24, 2024

फर्जीवाड़ा: कुल्लू के पूर्व तहसीलदार और पटवारी चार्जशीट

Spread the love

शिमला।   स्टेट िवजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यराे ने कुल्लू के दाे पूर्व अधिकारियाें काे चार्जशीट कर दी है। कुल्लू के पूर्व तहसीलदार अाैर पूर्व पटवारी पर 1997 में गैर िहमाचली काे धर्म पुत्र के नाम पर कृषक प्रमाण पत्र देने का अाराेप लगे हैं। राज्य िवजिलेंस ने हालांकि दाेनाें अधिकारियाें के िखलाफ 2009 में एफअाईअार दर्ज की थी, िजसकी जांच के िलए बीते िदनाें अभियाेजन की मंजूरी िमली। उसके बाद ही स्पेशल जज कुल्लू के पास अाराेपियाें के िखलाफ चार्जशीट दायर की। एडीजी िवजिलेंस अनुराग गर्ग ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि नाेयडा िनवासी धर्म पुत्र काे कुल्लू के अखाडा बाजार में फर्जी तरीके से गैर कृषक भूमि खरीदने की अनुमति दी थी। यही नहीं उसके नाम पर िजला साेलन के कसाैली में 22 िबघा जमीन अवैध रूप से खरीदी गई। अनुराग गर्ग ने बताया कि िवजिलेंस जांच में कई अाैर खुलासे हाे सकते हैं।