April 20, 2025

माननीयाें काे विधानसभा परिसर में लगेगी काेराेना वेक्सीन

Spread the love

-पहली खुराक लेने के बाद जयराम ने सदन काे किया अवगत
शिमला।
हमारे माननीयाें काे िवधानसभा परिसर में ही काेराेना वेक्सीन दी जाएगी। वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन काे संबाेधित करते हुए कहा िक सभी सदस्याें के िलए यहां पर हेल्प डेस्ट बनाया गया है अाैर सभी यहीं पर रजिस्टर्ड करवाएं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से प्रदेश में कोविड-19 का पहला चरण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए इन सभी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कोविड-19 मुक्त समाज के लिए लोगों से अपनी बारी आने पर टीका लगवाने का आग्रह किया। हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, माकपा िवधायक राकेश िसंघा समेत अन्य नेताओं ने भी कोविड-19 का पहला टीका लगवाया।